Haryana: हरियाणा की पूर्व चौटाला सरकार के कार्यकाल में भर्ती हुए एचसीएस अधिकारियों के आईएएस बनने पर फिर से तलवार लटक गई है. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे करण सिंह दलाल ने मंगलवार को केंद्रीय लोकसेवा आयोग के चेयरमैन और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर इन एचसीएस अधिकारियों की संभावित पदोन्नति पर सवाल उठाए हैं. हरियाणा सरकार ने वर्ष 2020 के लिए तीन, 2021 के लिए चार, 2022 के लिए आठ, 2023 के लिए 10 तथा 2024 के लिए दो पदों पर आईएएस प्रमोट करने हैं.
प्रमोट किए जाने वाले एचसीएस अधिकारियों ने साल 2002 के विवादित 11 अधिकारी शामिल हैं, जिनके विरुद्ध हाईकोर्ट और एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच चल रही है. बाकी 16 एचसीएस अधिकारी साल 2023 और 2004 के हैं, जिन पर कोई विवाद नहीं है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पिछले 23 साल से एचसीएस अधिकारियों की विवादित भर्ती का केस चल रहा है. कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल अभी तक इस केस में पैरवी कर रहे हैं.
इन एचसीएस अधिकारियों की भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के कार्याकल में हुई थी. उस समय इनेलो के साथ भाजपा भी सरकार में साझीदार थी.
करण सिंह दलाल ने केंद्रीय लोक सेवा आयोग के चेयरमैन व केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को लिखे पत्रों में कहा कि साल 2002 बैच के इन एचसीएस अधिकारियों की प्रमोशन नहीं की जानी चाहिए. इस बैच के अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया। भर्ती सिफारिश पर हुई और नकल भी हुई यह मामला कोर्ट में साबित हो चुका है. इस विवाद के आने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की ओरिजिनल कापी हाईकोर्ट में मंगवा ली गई थी.
2009 में विजिलेंस के अनुरोध पर उनकी फोटो कापी विजिलेंस को उपलब्ध करवाई गई थी. विजिलेंस ने एक अर्जी दायर कर 35 एचसीएस अधिकारियों की 54 उत्तर पुस्तिकाओं की ओरिजिनल कापी मांगी थी.
करण सिंह दलाल के इस मामले को उठाने के बाद अब बाकी 16 एचसीएस अधिकारियों की पदोन्नति भी लटक सकती है. मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता वाली कमेटी वर्ष 2002 से लेकर 2004 बैच के एचसीएस अधिकारियों को प्रमोट करने के संबंध में अपनी स्वीकृति प्रदान कर चुकी है, जिसके बाद उनके केस केंद्रीय लोक सेवा आयोग को आइएएस के पदों पर पदोन्नति हेतु भेजे जा रहे हैं. जिन एचसीएस अधिकारियों को आईएएस प्रमोट किया जाएगा, उनमें वीणा हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डा.सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, डा. मुनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जग निवास, महाबीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार, वर्षा खनगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दूहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डा. वंदना दिसौदिया, डा. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, संवर्तक खनगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता व नवीन कुमार आहुजा के नाम शामिल हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Palwal: सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं और धर्म पर की विवादित टिप्पणी, युवक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज