समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने हाल ही में महाराष्ट्र के बजट सत्र में औरंगजेब को लेकर एक विवादित बयान दिया है. जिसमें अबू ने मुगल आक्रान्ताओं की खुलकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब के शासनकाल के दौरान ही भारत सही मायने में सोने की चिड़िया थी. अबू ने कहा कि औरंगजेब बहुत ही महान था उनके शासनकाल के दौरान भारत की जीडीपी 24 प्रतिशत थी.
दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा बॉलीवुड में खूब धमाल मचा रही है. छावा फिल्म के माध्यम से भारत के महान वीर संभाजी के बारे में बताया गया है कि किस तरह उन्होंने स्वराज्य प्राप्त करने के लिए आखिरी क्षण तक मुगलों कै खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. मूवी के जरिए दर्शकों को उस इतिहास को दिखाया गया है जिसे वामपंथी इतिहासकारों ने साजिश के बदे छिपा कर रखा था.
अबू आजमी के इस बयान ने महाराष्ट्र् में सियासी बवाल मचा दिया. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है और देशद्रोह का मुकदमा करने की अपील की है. वहीं मुंबई के ठाणे में आजमी पर केस दर्ज कर लिया गया है. केस दर्ज होने के बावजूद अबू आजमी का कहना है कि इतिहास को गलत तरीके से पढ़ाया जा रहा है. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं.
ये भी पढ़ें: भोपाल में विद्या भारती का अभ्यास वर्ग शुरू, RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने किया उद्घाटन