Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में एक बार फिर चूक सामने आई है. सोमवार को पंचकूला में विधायकों के साथ प्री बजट बैठक करने पहुंचे मुख्यमंत्री सैनी की गाड़ी के निकट एक बाइक सवार युवक आ गया. हालांकि उस वक्त मुख्यमंत्री गाड़ी में नहीं थे. पुलिस अधिकारियों ने जब युवक को हटने के लिए कहा तो वह उलझ गया और बहस करने लगा. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. इससे पहले चंडीगढ़, फरीदाबाद व गुरुग्राम में भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आ चुका है.
मुख्यमंत्री सैनी सोमवार को पंचकूला स्थित रेड बिशप में विधायकों के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री का काफिला मुख्य द्वार के पास खड़ा था. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक वहां घुस आया. पुलिस अधिकारियों ने युवक को हटाने की कोशिश की तो वह उलझ गया और बहस करने लगा. बाद में पुलिस को धमकी दी कि हाथ लगाया तो हाथ तोड़ दूंगा. पुलिस अधिकारियों ने जब उसे बाइक साइड में लगाकर बात करने के लिए बोला तो वह भागने लगा. हालांकि थोड़ी दूरी पर पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा पेपर लीक मामले में CM सैनी का बड़ा एक्शन, 4 DSP समेत कई पुलिस कर्मचारी सस्पेंड