Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को जारी हुए करीब 4 महीने पूरे हो चुके हैं. इस दौरान जहां एक तरफ सत्ता पक्ष भाजपा ने प्रदेश के लिए कई सारे अहम फैसले लिए हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अभी तक अपने नेता विपक्ष का चुनाव नहीं कर पाई. लेकिन अब कांग्रेस हाईकमान एक्टिव मोड में नजर आया है. 6 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक होने वाली है जिसमें हरियाणा के नए प्रभारी महासचिव बीके हरिप्रसाद कई सारे अहम् मुद्दों पर चर्चा करेंगे. साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बैठक में विपक्ष के नेता का ना भी तय हो सकता है.
क्या भूपेंद्र हुड्डा को मिलेगी जिम्मेदारी?
बता दें, हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा की नेतृत्व में पार्टी तीन बार विधानसभा के चुनाव हार चुकी है. कांग्रेस हाईकमान ने चुनाव के दौरान भूपेंद्र हुड्डा को सीएम चेहरे के तौर पर पेश किया था. लेकिन पार्टी के अंदर आपस में चल रही गुटबाजी के चलते कांग्रेस चुनाव हार गई. माना जरा रहा है कि पार्टी वरिष्ठ नेता से लेकर नए युवा चेहरों तक किसी को भी मौका दे सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान इस बार हु्ड्डा और सैलेजा के अलावा किसी अन्य तीसरे नेता को भी नेता विपक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Rohtak: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा के खिलाफ पति दीपक हुड्डा ने दर्ज कराई FIR