Haryana Paper Leak Case: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक का मामला इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. अब इस मामले पर सीएम सैनी ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा एक्शन लिया है. इस पेपर लीक मामले में लापरवाही बरतने पर 4 डीएसपी समेत 25 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
पेपर लीक मामले पर सीएम सैनी ने चंडीगढ़ में कहा कि पेपर लीक नहीं, आउट हुआ है. इस मामले में सभी डीसी और एसपी को निर्दश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही 8 पेपर देने वाले विद्यार्थी और 4 बाहरी लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. सीएम सैनी ने इस मामले पर सख्ती अपनाते हुए 4 DSP, 3 SHO समेत 25 पुलिस आधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.
आगे सीएम ने कहा कि व्हाट्सएप के जरिए पेपर आउट हुआ है. जांच के लिए सभी DC और SSP को निर्देश जारी किए गए हैं. सरकार की विश्नसनीय पर किसी भी तरह के सवाल खड़े नहीं होने चाहिए. परीक्षा केंद्र के 2 सुपरवाइजर संजीव कुमार, सत्यनारायण को सस्पेंड किया गया है. इसके अलावा 4 सरकारी स्कूल और एक प्राइवेट स्कूल के इनविजिलेटर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
बता दें, 27 फरवरी को हरियाणा बोर्ड परीक्षा का 12वीं कक्षा का अंग्रेजी और 28 फरवरी को कक्षा दसवीं का गणित का पेपर लीक होने का मामला सामने आया था.
ये भी पढ़ें: Share Market: शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 344 अंक फिसला, निफ्टी 22 हजार के पार