Haryana: हरियाणा के पूर्व सहकारितामंत्री सतपाल सांगवान का आज तड़के गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी में निधन हो गया. यहां उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. शाम को दादरी जिले में उनके पैतृक गांव चंदेनी में अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिवंगत नेता सतपाल के पुत्र सुनील सांगवान दादरी से विधायक हैं.
हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को पूर्वमंत्री सतपाल सांगवान से मिलने अस्पातल पहुंचे थे. कुछ दिन पहले ही सतपाल सांगवान की बेटी उषा कादयान का निधन हो चुका है. सतपाल सांगवान चरखी दादरी से छह बार चुनाव लड़ा, जिसमें से उन्हें दो बार जीत मिली. पहली बार वह 1996 में हरियाणा विकास पार्टी से विधायक बने थे. दूसरी बार 2009 में वह हजकां टिकट पर विधायक बने थे. बाद में हजकां का कांग्रेस में विलय होने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में सहकारिता मंत्री बने. उन्होंने कांग्रेस व जजपा के टिकट पर भी दादरी से चुनाव लड़ा था. अप्रैल 2024 में सतपाल सांगवान भाजपा में शामिल हो गए थे. भाजपा में शामिल होने के बाद सतपाल सांगवान ने उम्र अधिक होने के कारण स्वयं चुनाव नहीं लड़ा, बल्कि अपने बेटे को अपनी विरासत सौंपते हुए राजनीति में उतारा. इसके चलते भौंडसी, गुरुग्राम के जेल अधीक्षक से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सुनील सांगवान ने भाजपा जॉइन की और विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हिमानी नरवाल हत्याकांड में दिल्ली से युवक गिरफ्तार, शुरुआती जांच में ब्लैकमेलिंग के संकेत