Rohtak Murder Case: हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला गांव में एक ऐसी घटना हुई है, जिसे सुनने के बाद पूरे प्रदेश में सनसनी फैल चुकी है. दरअसल, सांपला गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर सड़क के किनारे एक सूटकेस में पुलिस को एक 20 वर्षीय युवती का शव मिला है. आसपास के लोगों ने जब सड़क किनारे इस सूटकेस को पड़ा देखा तो उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब सूटकेस को खोला तो उसमें एक युवती का शव मिला. युवती की उम्र करीब 20-22 साल की बताई जा रही है. युवती की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में थी एक्टिव
शुरूआती जांच में युवती की पहचान सोनीपत के कथूरा गांव की रहने वाली हिमानी नरवाल (Himani Narwal) के रूप में हुई है. जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में सक्रिय थी. साथ ही उन्हें कई बार कांग्रेस की रैलियों और सामजाकि कार्यक्रम के दौरान देखा गया है.
बता दें, बेहरमी से हत्या कर सूटकेस में शवल मिलने के बाद से सोशल मीडिया पर युवती की तस्वीरें खूब तेजी से वायरल हो रही थी. जिसके बाद कांग्रेस नेता भारत भूषण बत्रा ने युवती को पहचाना है बताया कि वह कांग्रेस की कार्यकर्ता थी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: चमोली हिमस्खलन में दबे 49 लोगों का किया रेस्क्यू, 6 का बचाव जारी