इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियों में आए पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह ने एक और उपलब्धि हासिल की है. शशांक को गूगल की 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए एथलीटों की सूची में नौवें स्थान पर जगह मिली है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पंजाब किंग्स को दिया.
पिछले साल गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 29 गेंदों में नाबाद 61 रन की पारी खेलकर टीम को यादगार जीत दिलाने वाले शशांक ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता था कि गूगल दुनिया भर में सर्च किए गए लोगों की सूची जारी करता है. यह मेरे लिए बड़ी बात है. अंदर से अच्छा लगता है कि भारत और दुनियाभर के लोग मेरा नाम सर्च कर रहे हैं और मेरे खेल के बारे में जान रहे हैं.”
अपनी सफलता का श्रेय पंजाब किंग्स को देते हुए शशांक ने कहा, “यह पंजाब किंग्स की वजह से संभव हो पाया. बहुत से टैलेंटेड क्रिकेटर हैं, लेकिन इस फ्रेंचाइजी ने हमेशा मुझ पर विश्वास दिखाया है और मुझे समर्थन दिया है. यह सच है कि मैंने कड़ी मेहनत की, लेकिन सही मंच मिलने से ही खिलाड़ी अपनी क्षमता साबित कर सकता है.”
इस सीजन में भी फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए शशांक अपने साथियों से मिलने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, “मैं श्रेयस अय्यर और सुर्यांश शेडगे से मिलने के लिए उत्साहित हूं. श्रेयस के साथ मैंने जूनियर स्तर पर और डीवाई पाटिल टी20 कप में खेला है और अब उनके नेतृत्व में खेलना रोमांचक होगा. सूर्यांश भी बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और पंजाब किंग्स के लिए बड़ी संभावना हैं।”
शशांक ने टीम के प्रति अपने गहरे लगाव को भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “पिछले साल फ्रेंचाइजी ने जिस तरह से मेरा समर्थन किया, वह मेरे दिल के बहुत करीब है. अब मैं खुद को इस टीम से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं. मैं इस सीजन में भी पिछले साल की तरह बेहतर प्रदर्शन करूंगा ताकि टीम का विश्वास बनाए रख सकूं।”
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Champions Trophy2025: रेस से बाहर हुई टीम पाकिस्तान, बारिश के कारण बांग्लादेश से मैच हुआ रद्द