SEBI New Chief Tuhin Kanta Pandey: केंद्र सरकार ने वित्त एवं राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडेय को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. वह माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ओडिशा कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी तुहिन कांत पांडेय की नियुक्ति को मंजूरी दी है. वह पदभार संभालने के बाद शुरू में तीन साल या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे.
तुहिन कांत पांडेय वित्त मंत्रालय में वित्त और राजस्व सचिव के तौर पर कार्यरत हैं. वह सरकारी विनिवेश प्रक्रिया में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावा सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी बिक्री को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं. पांडेय 7 सितंबर 2024 को वित्त सचिव के पद पर नियुक्त किए गए थे. जनवरी 2025 में, उन्हें वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। 2021 में तुहिन कांत पांडेय ने कुछ समय के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव के रूप में भी काम किया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Panchkula: मनसा देवी परिसर में मांस उत्पादों की बिक्री वैध. सरकार का बड़ा फैसला