28 FEB THIS DAY : आज ही के दिन 1728 में पेशवा बालाजी राव प्रथम और हैदराबाद के निजाम आसफ जाह के बीच पालखेड की लड़ाई लड़ी गई. आज ही के दिन 1928 में भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की थी. भारत के प्रथम राष्ट्रपति व स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का निधन बिहार के पटना में आज ही के दिन 1963 में हुआ था.