Haryana Assembly Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. 25 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र के दौरान 13 मार्च को हरियाणा का बजट पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सैनी अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे.
सात मार्च को शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर गुरुवार काे कार्यक्रम जारी कर दिया गया. 8-9 मार्च को शनिवार व रविवार का अवकाश होने के कारण विधानसभा की बैठक नहीं होगी. 10 मार्च को सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होगी, जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 मार्च को भी चर्चा की जाएगी. 12 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री अपना जवाब देंगे और धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसी दिन सदन में सरकार के विभिन्न मदों पर सप्लीमेंट्री एस्टीमेट पास करवाए जाएंगे. इसके बाद 13 मार्च को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सदन में बजट पेश करेंगे.
बजट पेश करने के बाद विधानसभा में होली के अवसर पर तीन दिन का अवकाश रहेगा. 17 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होगी, जिसमें बजट पर चर्चा की जाएगी. 18 मार्च को भी बजट पर चर्चा करवाई जाएगी. इस चर्चा के बाद 19 मार्च से 21 मार्च तक तीन दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी. 22 व 23 मार्च को शनिवार व रविवार का अवकाश होगा. इसके बाद 24 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री बजट पर चर्चा के दौरान उठे सवालों के जवाब देंगे. इसी दिन सरकार सदन में बजट पास करवाएंगी. इसके बाद 25 मार्च को सदन में विधायी कार्य होंगे और कई महत्वपूर्ण बिलों को पास करने के साथ ही सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में पहले ही दिन पेपर लीक, वायरल हुआ इंग्लिश का पेपर