नूंह/गुरुगाम: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की गुरुवार को शुरू हुई 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर नूंह में लीक हो गया. मात्र आधे घंटे में ही प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर आ गया. परीक्षा केंद्रों पर नकल कराने के लिए पहुंचे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा. पहले ही दिन पेपर लीक होने से बोर्ड प्रशासन हरकत में आ गया.
गुरुवार को हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर था. परीक्षा शुरू होने के बाद नूंह और पुन्हाना में आउट होने की सूचनाएं आई. परीक्षा शुरू होने के बाद आधे घंटे में ही प्रश्र पत्र लीक हो गया. पेपर लीक होने से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ. वीडियो में नजर आया कि एक परीक्षा केंद्र के अंदर से प्रश्न पत्र बाहर भेजा जा रहा है. बाहर खड़ा व्यक्ति मोबाइल से फोटो ले रहा है. इसके बाद उसने पेपर का फोटो वायरल कर दिया. इसके बाद वहां पर काफी भीड़ भी नजर आई. लोग छात्रों को नकल कराने के लिए जुटे थे.
हिन्दुस्थान समाचार