बेंगलुरु: वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की. बुधवार को खेले गए मुकाबले में हेली मैथ्यूज (59 रन, 1 विकेट) और नैटली सिवर-ब्रंट (75 नाबाद, 3 विकेट) के ऑलराउंड खेल की बदौलत मुंबई ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से मात दी. यूपी वॉरियर्स ने ग्रेस हैरिस (45) और दिनेश वृंदा (33) की शानदार साझेदारी के दम पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18 गेंद शेष रहते केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. पहले ही ओवर में किरण नवगिरे (1) पवेलियन लौट गईं. हालांकि, ग्रेस हैरिस और दिनेश वृंदा ने 79 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी. एमेलिया कर ने 10वें ओवर में हैरिस (45) को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. अगले ही ओवर में संस्कृति गुप्ता ने वृंदा (33) और स्टार बल्लेबाज तालिया मैक्ग्रा (शून्य) को आउट कर मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई.
इसके बाद कप्तान दीप्ति शर्मा (4) को हेली मैथ्यूज ने आउट किया. यूपी की रनगति पर ब्रेक लग चुका था. श्वेता सहरावत (13) और शिनेल हेनरी (7) भी जल्द ही सिवर-ब्रंट का शिकार बनीं. अंत में उमा छेत्री (13 नाबाद) ने कुछ रन जोड़ने की कोशिश की, लेकिन यूपी 9 विकेट पर 142 रन तक ही पहुंच सकी.
मुंबई के लिए नैटली सिवर-ब्रंट सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3 विकेट झटके. संस्कृति गुप्ता और शबनिम इस्माइल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि हेली मैथ्यूज और एमेलिया कर को 1-1 सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहतरीन रही. हेली मैथ्यूज (59) और नैटली सिवर-ब्रंट (75 नाबाद) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए यूपी की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया.
मैथ्यूज ने सोफी एकल्सटन की गेंद पर आउट होने से पहले 41 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था. यस्तिका भाटिया (12) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाईं. लेकिन इसके बाद नैटली सिवर-ब्रंट ने अकेले दम पर टीम को जीत की ओर पहुंचा दिया. सिवर-ब्रंट ने 44 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था. उन्होंने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर मुंबई को 17 ओवर में ही जीत दिला दी.
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है और लगातार तीसरी जीत दर्ज की. टीम का सेमीफाइनल में स्थान लगभग पक्का माना जा रहा है. वहीं, यूपी वॉरियर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है.
मुंबई की इस जीत में सिवर-ब्रंट की ऑलराउंड परफॉर्मेंस सबसे खास रही, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार खेल दिखाया. अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जहां वे अपनी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेंगी.
हिन्दुस्थान समाचार