Haryana: नारनौल जिला प्रशासन की ओर से गठित संयुक्त टीम ने खनिज के अवैध परिवहन करते एक डंपर तथा दो ट्रैक्टर पकड़े हैं. तीनों वाहनों को संयुक्त टीम की ओर से जब्त कर लिया गया है. इन पर लगभग 8 लाख 50 हजार रुपए की जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिला खनन इंजीनियर डॉ राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
मंगलवार को की गई इस कार्रवाई में पालड़ी पनिहार के पास रोड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ा.
इसमें चेकिंग के दौरान बिना बिल का माल पाया गया. इसी प्रकार राजस्थान बॉर्डर पर निजामपुर में एक ट्रैक्टर.ट्रॉली को पकड़ा जिसमें अवैध रूप से बजरी ले जा रहे थे. यह ट्रैक्टर-ट्रॉली राजस्थान से बजरी लेकर आ रहा था. इसी प्रकार नांगल चौधरी के पास नदी में बजरी निकालकर ले जाते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा. उन्होंने बताया कि इन तीनों वाहनों पर नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए लगभग 8 लाख 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना वसूली के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला में अवैध खनन व खनिज पदार्थ का अवैध रूप से परिवहन नहीं करने दिया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Jind: अवैध रूप से अमेरिका भेजने पर 5 के खिलाफ मामला दर्ज, 50 लाख ठगने का लगाया आरोप