Haryana: यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर द्वारा भाजपा का संकल्प पत्र भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में यमुनानगर भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,भाजपा मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी व भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने जारी किया.
मंगलवार को इस मौके पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बताया कि भाजपा के प्रदेश स्तरीय संकल्प पत्र व यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम चुनावों के लिए संकल्प पत्र में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में 20 वर्षों से अधिक समय से काबिज सभी परिवारों को भूमि व मकान का मालिकाना हक देकर उनकी रजिस्ट्रियां करवाई जाएगी. स्वामित्व योजना के तहत गरीबी रेखा में आने वाले परिवारों को विशेष राहत दी जाएगी. जो मकान महिलाओं के नाम से हैं उनको 25 प्रतिशत हाउस टैक्स में छूट दी जाएगी. अवैध कालोनियां की अगर कुछ जगह अवैध रह भी गई है तो उसे भी वैध कॉलोनी की श्रेणी में लाया जाएगा. सभी स्थानीय निकायों में रासायनिक व औद्योगिक कचरे की समस्या के निवारण के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा. आवारा पशुओं से राहत देने के लिए नीति बनाई जाएगी. हम हर गली उन्नत गली शुरू करेंगे जिसके तहत सभी क्षेत्रों में अधूरी सड़कों की मरम्मत समतलीकरण और निर्माण पूरा किया जाएगा.
भाजपा मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी ने बताया कि जगाधरी की पीतल शिल्प विरासत को पुनर्जीवित करने के लिए पीतल शिल्प विकास योजना शुरू की जाएगी. नगर निगम क्षेत्र में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट व सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी. हम यमुनानगर-जगाधरी में गोबर गैस प्लांट स्थापित करेंगे ताकि गोबर निपटान की उचित व्यवस्था हो सके साथ ही समर्पित डंपिंग साइट तय की जाएगी. ग्रीन मोबिलिटी के तहत शहर में चल रही पांच ऐसी ई- बसों की संख्या बढ़ाकर अगले 6 महीने में 30 की जाएगी साथ ही ई-चार्जिंग स्टेशन और ई-बाइक ई-साइकिल सेवाएं शुरू की जाएगी.
उच्च घनत्व वाले सार्वजनिक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी. कामकाजी महिलाओं खासकर औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं के लिए क्रेच केंद्र स्थापित किए जाएंगे. राज्य सरकार के सहयोग से महिलाओं उद्यमी और महिला समूह के लिए विशेष एमएसएमई जोन स्थापित किए जाएंगे. 275 करोड़ रूपये बजट वाले रिवर फ्रंट विकास परिजनों की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी जिसके तहत तीन नए घाट और यमुना थीम पार्क का निर्माण किया जाएगा. स्थानीय निकायों में स्ट्रीट वेंडर्स फेरी वालों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि हर घर से कचरा संग्रहण सुनिश्चित किया जाएगा. सीवरेज की सफाई पाइपलाइन निर्माण और मैनहोल की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी. नगर निगम के हर वार्ड में स्ट्रीट लाइटों की संख्या दुगनी की जाएगी और नई सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट लगाएगें. साथ ही एक लाख रूपये तक सालाना आय वाले परिवारों को सोलर पैनल मुफ्त दिए जाएंगे.
नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा. यातायात प्रबंधन में सुधार किया जाएगा जिससे यातायात सुचारू होगा और पार्किंग की व्यवस्था बेहतर होगी. प्रमुख स्थानों पर समर्पित रिक्शा स्टैंड बनाए जाएंगे जिससे यातायात सुगम होगा. उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का इरादा कर लिया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Jind: अवैध रूप से अमेरिका भेजने पर 5 के खिलाफ मामला दर्ज, 50 लाख ठगने का लगाया आरोप