Haryana Civic Election 2025: दिल्ली की नव निर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 28 फरवरी को बल्लभगढ़ में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रोड शो करने के लिए पहुंचेगी. पूर्व मंत्री और बल्लभगढ़ से भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को सीएम के कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता 28 फरवरी को सुबह बल्लभगढ़ पहुंचेगी. वार्ड नंबर 41 में सीएम का चुनावी रोड शो होने जा रहा है. रोड शो की शुरूवात वार्ड नंबर 41 में चावला कॉलोनी से होगी. रोड शो चावला कॉलोनी से होते हुए 100 फुट रोड से भगत सिंह कालोनी बोहरा रोड तक जाएगा. सीएम रेखा गुप्ता जनता से रोड शो के माध्यम से भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी और पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगी.
बल्लभगढ़ विधानसभा में 45 मिनट तक रहने वाली है, इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा सहित मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी मौजूद रहेंगी. 45 मिनट के इस समय में 4 किलोमीटर लंबा रोड शो निकला जाएगा. इस दौरान जगह-जगह पर उनका स्वागत भी किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद में 23 फरवरी को हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी चुनावी रोड शो कर चुके है. सीएम का रोड़ शो 4 विधानसभाओं बल्लभगढ़, बडखल, तिगांव और एनआईटी में किया गया था. सीएम नायब सैनी के रोड शो की शुरूवात बल्लभगढ विधानसभा से की गई थी. फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव में बीजेपी के नेताओं का प्रचार के लिए आना लगातार जारी है. सीएम सैनी के रोड़ शो के बाद प्रचार के लिए स्टेट के नेता फरीदाबाद पहुंच रहे है. फरीदाबाद के तीन मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर और कृष्णपाल गुर्जर पहले से ही चुनाव प्रचार की कमान को संभाले हुए है. हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम भी निकाय चुनाव के प्रचार में शामिल हो चुके है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘भारत के विकास में ईस्टर्न इंडिया का अहम रोल’, एडवांटेज असम 2.0 समिट में बोले PM मोदी