PM Kisan Nidhi Samman Yojana: आत्मनिर्भर भारत की पहचान सशक्त और समृद्ध किसान की अवधारणा को धरातल पर उतारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देशभर के किसानों के खातों में 19वीं किस्त जारी की. इसमें हरियाणा के 16 लाख 38 हजार किसानों के खातों में लगभग 360 करोड़ रुपये की राशि डाली गई.
इस उपलक्ष्य में साेमवार काे झज्जर जिले में राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल हुए. झज्जर के अलावा राज्य के सभी जिलों में भी किसान सम्मान समारोह किया गया, जहां कैबिनेट व राज्य मंत्रियों ने शिरकत की. कार्यक्रमों के दौरान प्रधानमंत्री ने किसानों को दिए गए संबोधन को लाइव सुना.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यहां अपने संबोधन में किसानों से आह्वान किया कि खेती को व्यावसायिक रूप देने के लिए किसान खेती में नवाचार और नई तकनीकों को अपनाएं. अपने उत्पादों की मार्केटिंग स्वयं करें, तभी कृषि को और अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है. झज्जर जिले के 77 हजार किसानों के खातों में 17 करोड़ 41 लाख रुपये की राशि डाली गई है. इससे पहले 18 किस्तों में प्रदेश के लगभग 20 लाख किसानों को कुल 6 हजार 203 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लघु और सीमांत किसानों के आर्थिक हालात को समझते हुए 24 फरवरी, 2019 को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना का शुभारंभ किया. इसके तहत लघु और सीमांत किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन समान किस्तों में दी जाती है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश का कृषि बजट 24 हजार करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 1,26,000 करोड़ रुपये हो गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण के लिए हरियाणा सरकार मेरा पानी-मेरी विरासत’ योजना के तहत धान की जगह वैकल्पिक फसलें उगाने के लिए किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. इस योजना में 1 लाख 29 हजार किसानों के खातों में 148 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता डाली गई.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘PM किसान सम्मान निधि योजना’ की 19वीं किस्त जारी, किसानों को ट्रांसफर हुए 22 हजार करोड़ रुपये