बिहार के भागलपुर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के रूप में कुल 22 हजार करोड़ हस्तांतरित किए. इसमें बिहार के 76 लाख किसान शामिल हैं. जिनके खाते में भी 1600 करोड़ रुपये भेजे गये हैं. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है, वहीं बिहार के विकास में भी सहयोग मिल रहा है. बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नगर के लिए वित्तीय सहायता, प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना का ऐलान किया गया है.
बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों-भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। https://t.co/ScyieLvMYS
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2025
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी यहां आ गए हैं तो सिर्फ यहां का नहीं, बल्कि पूरे बिहार का विकास होगा. सीएम ने कहा कि अब इधर-उधर नहीं, बल्कि उन्हीं के सहयोग से बिहार को आगे ले जाएंगे. हम लोगों ने गरीब, दलित और पिछड़ों के उत्थान के लिए हमने काम किया है. पहले रात में कोई घरों से बाहर नहीं निकलता था. लेकिन आज पुरुष-महिला सब रात में घूमते हैं. सभी लोग पीएम मोदी के पक्ष में है और इसलिए पूरे देश का विकास होगा. साथ ही बिहार भी आगे बढ़ेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम का भी वो (RJD सरकार) झगड़ा कराते थे. पढ़ाई की हालत खराब थी. इलाज का पूरा इंतजाम नहीं था. उन लोगों के समय में सड़कों का बुरा हाल था और बिजली तो बहुत कम थी. पटना में भी बिजली नहीं थी. पटना में मुश्किल से आठ घंटे बिजली रहती थी. उसके बाद हम लोगों ने काफी काम किया है. किसी प्रकार का डर नहीं है। प्रेम, भाईचारे का माहौल है.
उन्होंने कहा कि 24 नवम्बर, 2005 को सरकार में आने के बाद हम लोग लगातार बिहार के विकास में लगे हुए हैं. लोगों के सीधा संवाद करते हुए कहा कि याद है ना, जब पहली बार सरकार में आए थे तो क्या स्थिति थी. शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलता था और समाज में काफी विवाद होता था. हमारा शुरू से कृषि पर जोर देने का लक्ष्य रहा है. इसलिए कृषि रोड बनाकर कृषि के विकास के लिए काम किया गया। यह मैप लागू करने से कृषि का विकास हुआ है. इसके अलावा दूध, अंडा और मछली उत्पादन भी बढ़ा है. पहले यहां हम मछली दूसरे राज्यों से मंगवाते थे और अब हम आत्मनिर्भर हो गए हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana Civic Election 2025: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, शहरों को ग्रीन सिटी क्लीन सिटी बनाने का किया वादा