26 फरवरी 2019 को वो एतिहासिक दिन था, जब भारतीय वायु सेना ने पुलवामा हमले का जबरदस्त बदला लेते हुए बालाकोट में 200 – 300 आतंकवादियों को मार गिराया था. Air Strike के बाद पूरा देश जवानों के शौर्य को सलाम कर रहा था तो वहीं दूसरी कांग्रेस और विपक्ष के कुछ नेता. एयर स्ट्राइक पर ही सवाल खड़े कर रहे थे. कपिल सिब्बल, दिग्विजय सिंह, नवजोत सिंह सिद्दू, पी चिदंबरम , अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने खुलेआम सवाल उठाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे.. यही नहीं एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों में कांग्रेस के अलावा ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेताओं भी थे.