Haryana Mayor Election 2025: भाजपा की मेयर प्रत्याशी के समर्थन में निकाले गए रोड शो में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है और निकाय चुनाव में ट्रिपल इंजन की मजबूत सरकार हरियाणा में बनने जा रही है. सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा विकास और जनकल्याण को प्राथमिकता दी है. भाजपा की सरकार हर वर्ग के हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
यमुनानगर-जगाधरी रोड शो में उमड़ी जनता-जनार्दन का जोश और उत्साह असीम ऊर्जा से भर देने वाला है।
आज यमुनानगर से मेयर पद हेतु भाजपा की लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमती सुमन बहमनी जी के समर्थन में रोड शो किया।
यह भव्य रोड शो भाजपा के प्रति क्षेत्रवासियों के अटूट विश्वास एवं अथाह समर्थन का… pic.twitter.com/isGOYcLrC4
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 22, 2025
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को यमुनानगर जगाधरी नगर निगम चुनावों में प्रचार के लिए पहुंचे. उन्होंने भाजपा की मेयर पद उम्मीदवार सुमन बहमनी व नगर निगम के सभी 22 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में भव्य रोड शो निकाला. रोड शो जगाधरी के वार्ड नंबर 1 से शुरू हुआ और गौशाला चौक, झंडा चौक से हाेता हुआ खेड़ा बाजार पहुंचा. यहां मुख्यमंत्री सैनी सहित सभी भाजपा नेताओं ने श्री खेड़ा महाराज के चरणों में शीश नवाया व आमजन के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.
इसके पश्चात रोड शो पत्थर वाला बाजार, पुलिस चौकी, बुड़िया चौक, अग्रसेन चौक, सफायर चौक से होते हुए प्यारा चौक, मधु चौक, शहीद भगत सिंह चौक रेलवे स्टेशन अग्रसेन चौक के पास स्थित प्राचीन देवी मंदिर पहुंचा. मुख्यमंत्री ने यहां माता के दरबार में शीश नवाया व सभी की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। रोड शो के दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं और लोगों ने जमकर भारत माता की जय, मोदी जिंदाबाद, नायब सैनी जिंदाबाद के नारे लगाए. मुख्यमंत्री ने भी सभी लोगों का अभिवादन किया और भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड वोटों से जिताने की अपील की.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह और मिल रहे समर्थन से भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार की नीतियों और विकास कार्यों से संतुष्ट है. निकाय चुनाव में भाजपा को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यमुनानगर में जब छोटी सरकार बनेगी तो विकास की गति भी तेज होगी और पूरे जिला का विकास होगा. यहां के लोगों को सरकार की योजनाओें का सीधे लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि रोड शो में जनता के उत्साह ने बता दिया है कि 2 मार्च को लोग भाजपा के कमल के फूल के निशान पर वोट करेंगे और यमुनानगर के विकास को गति देंगे.
मुख्यमंत्री के इस विशाल रोड शो में मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी, कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व नगर निगम मेयर मदन चौहान भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आंनद, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान, जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, राकेश त्यागी,भावना पवन बिट्टू, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, ईश्वर पलाका, बिशन लाल सैनी सहित सभी वार्डों के भाजपा प्रत्याशी मुख्य रूप से मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हथीन पालिका चुनाव नामांकन केंद्र में हंगामा, अज्ञात आरोपी ने की स्टाफ से अभद्रता, मामला दर्ज