पंजाब में लगातार हो रहे बम धमाके रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रहे धमाके अब पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. पहले केवल पुलिस स्टेशनों और पुलिस कर्मियों के घर के बाहर विस्फोट होने की खबरें आ रही थी, लेकिन अब सीमा सुरक्षा बल (BSF)के ऑफिस के बाहर धमाका होने की खबर आई है. अमृतसर में खासा कैंट के गेट नंबर-3 के बाहर जोरदार धमाका हुआ. यह धमाका शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास हुआ है. जिसके बाद से पूरे इलाके में हडकंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी.
धमाके के बाद विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस धमाके की जिम्मेदारी उठाई है. उनके द्वारा पोस्ट शेयर में लिखा है कि गेट नंबर-3 के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी हैप्पी पासियां और गोपी नवाब शहियों के ओर से ली गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में नहीं थम रहा हिन्दुओं पर अत्याचार, 5 महीने में 32 लोगों का मर्डर, मंदिरों पर हमले की घटनाएं भी बढ़ी