भारतीय-अमेरिका काश पटेल को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश का नया फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) डायरेक्टर नियुक्त किया कर दिया है. बीते दिन शुक्रवार (21 फरवरी) को काश पटेल ने आधिकारिक तौर पर भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली है. इस खास मौके पर पटेल का पूरा परिवार उनके साथ मौजूद था. बता दें, काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है. उन्होंने एफबीआई के 9वें चीफ के रूप में शपथ ली है.
Winning! https://t.co/5L7qQqz1Vl
— Trump War Room (@TrumpWarRoom) February 21, 2025
एफबीआई डायरेक्टर शपथ के बाद काश ने जताया आभार
ट्रंप द्वारा इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद काश ने कहा कि अमेरिका का नुकसान करने वालों को हम बिल्कुल माफ नहीं करेंगे. दुनिया के हर कोने तक हम उनका पीछा करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं (एक भारतीय) दुनिया की सबसे महान राष्ट्र् की कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने जा रहा हूं. ऐसा और कहीं नहीं हो सकता है. एफबीआई को जवाबदेही, निष्पक्षता और पार्दर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए एक एजेंसी में बदला जाएगा.
राष्ट्रपति ट्रंप ने काश की तारीफ
देश के नए एफबीआई चीफ बनने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने काश पेटल की तारीफ करते हुए कहा मुझे विश्वास है कि पटेल इस पद के लिए अपने आप को पूरी तरह साबित करेंगे. ट्रपं ने कहा कि मैं काश पटेल को बेहद पंसद करता हूं. और मैं उन्हें इस पद को रखना चाहता हूं. इस अहम पद पर उनकी नियुक्ति होने का मतलब यह है कि एफबीआई के लोग उन्हें पसंद करते हैं.
गुजरात से है खास नाता
बता दें, काश पटेल का परिवार मूल रुप से गुजरात के वडोदरा के रहने वाले हैं.लेकिन उनके पेरेंट्स योगांडा में रहते हैं. काश पटेल का जन्म न्यूयॉर्क के एक गुजराती अप्रवासी परिवार में हुआ था. उनका परिवार साल 1980 में ईस्ट अफ्रीका से न्यूयॉर्क के क्वींस में आकर बस गया था. पेशे से काश पटेल वकील है. फ्लोरिडा में उन्होंने पब्लिक डिफेंडर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी. ट्रंप के पिछले कार्यकाल में काश पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: USAID से जुड़े दावे पर राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर केंद्र ने जताई आपत्ति, विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब