Bangladesh : बांग्लादेश में जब से प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट हुआ है. उसके बाद से इस्लामी कट्टरपंथ जोरों पर है. मोहम्मद यूनुस की सरकार में कट्टरपंथियों को देश भर में खुली छूट मिल गई है. बांग्लादेश में अब महिलाओं का निकलना दूभर हो रहा है, उन्हें खेलों में आने से रोका जा रहा है. उनके खेलों पर हमले हो रहे हैं. यही नहीं ईशनिंदा कानून को कोर्ट के सहारे और धार दी जा रही है.