22 FEB THIS DAY: आज के ही दिन 1856 में स्वामी श्रद्धानंद का जन्म पंजाब के जालंधर जिले के तलवान गांव में हुआ था. आज के ही दिन 1997 में स्कॉटलैंड के रोसलिन इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने क्लोन भेड़ बनाने की घोषणा की थी. हालांकि, ये क्लोन भेड़ 5 जुलाई, 1996 को पैदा हो गई थी. आज के ही दिन 1732 में अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन का जन्म न्यूयॉर्क सिटी हुआ था.