अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर हाल में कई बयान दिए हैं. जिसके बाद अब भारत सरकार ने ट्रंप के बयान पर चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने अमेरिकी प्रशासन द्वारा कुछ USA गतिविधियों और फंडिंग के बारे में दी गई जानकारी देखी है. ये स्पष्ट रूप से बहुत ही परेशान करने वाली हैं. इससे भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के बारे में चिंताएं पैदा हुई हैं.”
#WATCH विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, “विदेश मंत्री ने जोहान्सबर्ग में G20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान रूस के विदेश मंत्री के साथ बैठक की। उन्होंने स्वाभाविक रूप से भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की और उन्होंने यूक्रेन संघर्ष से संबंधित… pic.twitter.com/DWnOcP085J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
बता दें ट्रंप ने आरोप लगाया था कि अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) ने भारत को चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के इरादे से 21 मिलियन अमरिकी डॉलर का फंड आविंत किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि संबंधित विभाग और एजेंसियां इस मामले की सक्रियता की जांच कर रही है. कोई भी पब्लिक कमेंट करना इस समय सही नहीं है. इस समय सार्वजनिक टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी.
ये भी पढ़ें: ‘जेलेंस्की की जिद ने हजारों लोगों के जीवन को किया खत्म’, यूक्रेन के राष्ट्रपति पर भड़के ट्रंप