‘Chhaava’ Box Office Collection Day7: लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ इस समय दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. यह फिल्म 14 फरवरी को सभी जगह रिलीज हुई. वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली. ‘छावा’ देखने के बाद दर्शक विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना समेत पूरी स्टार कास्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ‘छावा’ ने अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड स्थापित कर लिए हैं. ‘छावा’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. इसके बाद फिल्म ने महज तीन दिन में अपना बजट वसूल कर लिया और एक हफ्ते के अंदर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
विक्की के लिए ‘छावा’ अब तक का सबसे यादगार पल है. फिल्मों में यह सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले उनकी फिल्म ‘उरी’ ने इतनी अच्छी कमाई की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार,फिल्म ‘छावा’ के साथ इसने पहले छह दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 197.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म ने सातवें दिन 17.61 करोड़ की कमाई की है. इसके चलते भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 215.36 करोड़ पहुंच गया है.
इस बीच, फिल्म ‘छावा’ की अग्रिम बुकिंग में 5 लाख टिकटें बिक गईं. फिल्म का बजट 130 करोड़ है. वर्ष 2025 की शुरुआत बॉलीवुड ने ‘छावा’ के साथ जोरदार तरीके से की है. लक्ष्मण उटेकर ने ‘छावा’ का निर्देशन किया है और फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी की भी भूमिका हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: छत्रपति शिवाजी जयंती पर ‘छावा’ के कलेक्शन में हुई बढ़ोत्तरी, 32 करोड़ रुपये की हुई शानदार कमाई