‘Chhaava’ Box Office Collection Day 6: छत्रपति शिवाजी जयंती के दिन ‘छावा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी हुई है. ‘छावा’ ने पहले दिन 33.1 करोड़ रुपए कमाए थे और दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई. दूसरे दिन ‘छावा’ ने 39.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे दिन इसने 49.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि चौथे दिन इसने 24.1 करोड़ रुपये कमाए. पांचवें दिन फिल्म ने 25.75 करोड़ रुपए कमाए. छठे दिन यानि शिव जयंती पर फिल्म ने 32 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. भारत में फिल्म का छह दिनों का कलेक्शन 203.28 करोड़ रुपये हो गया है.
छत्रपति शिवाजी जयंती को लेकर 19 फरवरी को हर तरफ जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. छत्रपति शिवाजी जयंती पर राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. पांच दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ के कलेक्शन में शिव जयंती पर भारी इजाफा देखने को मिला है. बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ शुक्रवार 14 फरवरी को रिलीज हो गई. फिल्म को दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. दर्शक फिल्म देखने के लिए उमड़ रहे हैं.
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ का बजट 130 करोड़ था. इस फिल्म ने मात्र तीन दिनों में अपना बजट वसूल कर लिया, जिसके बाद अब फिल्म जमकर कमाई कर रही है. इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं. औरंगजेब की भूमिका अभिनेता अक्षय खन्ना ने निभाई है. फिल्म में विनीत सिंह, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, रोहित पाठक शामिल हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Chhaava BOC Day 3: विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स पर मचाया धमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल