Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बार सरसों की फसल के मंडी में जल्द आगमन को देखते हुए 28 मार्च की बजाए 15 मार्च से ही सरकारी खरीद शुरू कर दी जाए. मुख्यमंत्री बुधवार को चंडीगढ़ में रबी विपणन मौसम 2025-26 के दौरान सरसों की खरीद करने को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
इस बार सरसों की सरकारी खरीद 15 मार्च से होगी शुरू। pic.twitter.com/kf37FliR5M
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 19, 2025
मुख्यमंत्री ने सरसों की खरीद की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसान हितों को हमेशा सर्वोपरि रखती है और हमेशा किसानों की भलाई के कार्यों को तवज्जो देती है. हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां सभी फसलों को MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीदा जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरसों की खरीद के लिए 108 मंडियां निर्धारित की गई हैं. उन्होंने खरीद एजेंसियों, मंडी बोर्ड व संबंधित विभागों को सरसों की खरीद सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अधिकारियों ने जानकारी दी कि राज्य में आम तौर पर 17 से 20 लाख एकड़ क्षेत्र में सरसों उगाई जाती है जबकि रबी फसल सीजन 2024-25 के दौरान 21.08 लाख एकड़ क्षेत्र में सरसों उगाई गई है. ऐसे में अनुमानित उत्पादन 15.59 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना है. इस वर्ष भारत सरकार द्वारा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.
उन्होंने बताया कि उक्त समर्थन मूल्य का लाभ लेने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत व सत्यापित करवाना आवश्यक होता है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में सरसों की खरीद हैफेड एवं हरियाणा राज्य भण्डारण निगम द्वारा की जाएगी. बैठक में कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हैफेड, हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग व हरियाणा राज्य भण्डारण निगम के अधिकारी मौजूद थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP निगम चुनाव जीतकर बनाएगी ट्रिपल इंजन की सरकार, कृषि मंत्री का दावा