Fatehabad: फतेहाबाद में साइबर ठगों ने शहर की एक युवती को बातों में उलझा कर और टास्क पूरा कर कमाई करने का लालच देकर उससे एक लाख से अधिक की राशि हड़प ली. युवती को जब अपने साथ फ्रॉड का पता चला तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में बुधवार को साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. पुलिस को दी शिकायत में मॉडल टाऊन फतेहाबाद निवासी ज्योति ग्रोवर ने कहा है कि वह शहर में एक अल्ट्रासाउंड सैंटर पर नौकरी करती है. गत दिवस उसके मोबाइल पर कॉल आई. फोन करने वाले ने उसे रिव्यू देने का टास्क पूरा करने का काम दिया और कहा कि एक टास्क पूरा करने पर उसे 150 रुपये मिलेंगे. इसके बाद उसने उसके पास एक यूपीआई आईडी भेजी और कहा कि वह इसमें 5 हजार रुपये जमा करवा दे. इसके बाद उसने बताए गए नंबर पर 5 हजार रुपये गुगल पे कर दिए. इसके बाद उसके वॉलेट में 6250 रुपये दिखाने लगा.
इसके बाद उक्त लोगों ने उसके पास एक ओर यूपीआई आईडी भेजी और कहा कि वह इस पर 23 हजार 500 रुपये भेज दे। इसके बाद उसने 23 हजार 500 रुपये भी बताए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उसके वॉलेट में 32 हजार 500 रुपये दिखाने लगा। इसके बाद उसे एक ओर टास्क दिया और एक ओर यूपीआई आईडी पर 28 हजार रुपये भेजने को कहा. इसके बाद उसने बताई गई आईडी पर 28 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उसके वॉलेट में 92 हजार 500 रुपये दिखाने लगा. इसके बाद उसे 50 हजार भेजने को कहा तो उसने बताई गई आईडी पर 50 हजार रुपये भेज दिए. इसके बाद उसके वॉलेट में एक लाख 60 हजार रुपये हो गए. जब उसने यह रुपये निकालने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने कहा कि पैसे निकालने के लिए उसे फाइनल आर्डर पूरा करना होगा और इसके लिए उसे एक लाख 20 हजार रुपये जमा करवाने होंगे. इस पर उसने यह रुपये जमा करवाने से मना कर दिया और उसके पैसे वापस करने को कहा लेकिन उसके पैसे रिफंड नहीं किए गए. इस पर उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला. युवती ने आरोप लगाया कि अज्ञात ठगों ने उससे कुल एक लाख छह हजार 500 रुपये हड़प लिए है. इस पर उसने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP निगम चुनाव जीतकर बनाएगी ट्रिपल इंजन की सरकार, कृषि मंत्री का दावा