स्वयंसेवक संघ का कार्यालय झंडेवाला स्थित केशवकुंज में लौट आया है…यह 3.75एकड़ से अधिक के परिसर में फैली हुई है…जिसमें 13 मंजिलों का 3 टावर और कुल मिलाकर लगभग 300 कमरे और कार्यालय है. इन इमारतों का नाम साधना, प्रेरणा, अर्चना है…इसके निर्माण में आठ साल की अवधि लगी है…जिसमें 150 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसपर कई सवाल उठाए गए लेकिन ये लागत हिंदुत्व विचारधारा से जुड़ी 75 हजार से ज्यादा लोगों के योगदान से जुटाई गई है. जिसमें लोगों ने 5 रूपये से लेकर के लाखों रूपए तक का योगदान दिया है…इसमें क्या कुछ और खास है देखिए हमारी इस रिपोर्ट में…