Haryana: सोनीपत में बीती देर रात को दिल्ली का एक कपड़ा व्यापारी कार में जिंदा जल गया. यह हादसा खरखौदा में राष्ट्रीय राजमार्ग 334-बी पर हुआ. व्यापारी रोहतक से दिल्ली वापस जा रहा था. गांव रोहणा के पास कार में आग लगी और व्यापारी को कार से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वह जल गया. व्यापारी की जलने के कारण उसकी मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार दिल्ली के रोहिणी निवासी दीपक की दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव में मामा-भांजा के नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान है. आगजनी की घटना के समय दीपक कार में अकेले थे. कार से दीपक का बुरी तरह से जला हुआ शव बरामद हुआ. कार में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: शिवाजी महाराज को कैसे और कब मिली थी ‘छत्रपति’ की उपाधि? जानिए महान योद्धा की वीरगाथा