Gyanesh Kumar appointed as CEC: नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बुधवार सुबह 26वें चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) का पदभार संभाल लिया. इससे पहले उन्हें सोमवार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. मुख्य चुनाव आयुक्त रहे राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए थे.
#WATCH दिल्ली: नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कार्यभार संभाला। pic.twitter.com/IW0puivzXy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025
आज सुबह पदभार संभालने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रसेवा के लिए पहला कदम मतदान है. भारत का हर नागरिक, जो 18 साल की आयु पूरी कर चुके हों, उन्हें मतदान जरूर करना चाहिए.
1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त हैं. उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा.
ज्ञानेश कुमार के चार साल के कार्यकाल में 20 राज्यों और 1 एक केंद्रशासित प्रदेश (पुडुचेरी) में चुनाव होंगे. शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव से होगी और अंतिम चुनाव मिजोरम में होगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: मुख्य सचिव विवेक जोशी ने छोड़ा प्रभार, दिल्ली में संभालेंगे चुनाव आयुक्त का कार्यभार