Haryana Assembly: विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने भविष्य में प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित करने का ऐलान किया है. कल्याण ने विधायी संस्थाओं में युवा और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की योजना बनाई है.
चंडीगढ़ में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कल्याण ने विधान सभा सचिवालय में शोध और एआई आधारित तकनीकों को प्रोत्साहित करने का भी ऐलान किया है. विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि 14 और 15 फरवरी को आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम का विधायी कामकाज की गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि विधायकों ने पूरी लग्न से इस कार्यक्रम में भाग लिया है. दो दिवसीय कार्यक्रम के बारे में स्पीकर ने बताया कि यहां अलग-अलग सत्रों के माध्यम से नए विधायकों को सदन की कार्यप्रणाली में हिस्सेदारी के बारे में विस्तार से बताया गया है.
हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि हरियाणा ने एक देश एक विधायिका पर काम करना शुरू कर दिया है. विधायिका और समितियों को प्रभावी बनाने की भी योजना बनाई जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने विधायकों से आह्वान किया कि वे जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए नियम, प्रक्रियाओं व संसदीय प्रथाओं का अध्ययन करें तथा विधायी कामकाज की बारीकियां समझें.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: यमुना के पानी में ‘जहर’ विवाद पर केजरीवाल कोर्ट में नहीं हुए पेश, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई