Kaithal School Bus Accident: हरियाणा के कैथल जिले में सोमवार (17 फरवरी) को दर्दनाक हादसा हुआ है. कैथल जिले के नौच गांव के पास सतलुज-युमना लिंक SYL नहर के पास गुजरी रही बस का भयानक एक्सीटेंड हो गया है. स्कूल बस 15 फीट गहरी SYL नहर में जा गिरी. जिसमें सात बच्चे, बस ड्राइवर, कंडेक्टर समेत कुल 11 लोग शामिल थे. हादसे के दौरान मौजूद लोगों को घायल बच्चों का रेस्कयू किया और उन्हें नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. एक्सीडेंट की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पेहवा की गुरु नानक एकेडमी की बस सुबह गांवों के मजरों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. बस नौच गांव के पास नहर पटरी से गुजर रही थी, तभी स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी आ गई. जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह बच्चों समेत सीधे नहर में जा गिरी. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और स्कूली बच्चे ठीक हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: रेलवे का बड़ा फैसला, नई दिल्ली स्टेशन पर 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद, सुरक्षा के लिए CRPF तैनात