Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ (Chhava) 14 फरवरी को स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस (Chhaava Box Office Collection) पर अपना दबदबा बना लिया है. फिल्म छावा ने तीनों दिनों में कुल 117.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जिसके बाद फिल्म छावा 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. बता दें. छावा फिल्म इस साल की हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज पर आधारित है.
इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने शानदार भूमिका निभाई है. दर्शकों द्वारा सभी की एक्टिंग को खूब सरहाया जा रहा है. सुबह के शो भी हाउसफुल रहे हैं. विक्की ने भी दर्शकों से मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. फिल्म के पहले तीन दिनों कमाई अकड़े सामने आ गए है.
मैडॉक फिल्म्स ने एक आधिकारिक पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ‘छावा’ ने पहले दिन 33.1 करोड़ रुपये की कमाई की है. वैलेंटाइन डे पर फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली. इस साल लोग वैलेंटाइन डे के बजाय ‘छावा दिवस’ मनाने के लिए सिनेमाघरों में जाते देखे गए. इससे ‘छावा’ 14 फरवरी को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. इससे पहले रणवीर-आलिया की ‘गली बॉय’ ने वैलेंटाइन डे पर 19.40 करोड़ रुपये कमाए थे. यह रिकॉर्ड ‘छावा’ ने तोड़ दिया है. शनिवार को इसने 36.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. तीसरे दिन रविवार के दिन इसका कलेक्शन 48.5 करोड़ रुपये रहा. विक्की के लिए ‘छावा’ उनकी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.फिल्म ने आज 10:35 बजे तक 49.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और टोटल कमाई 121.9 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
वहीं, ‘छावा’ की बात करें तो विक्की ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है. तो, रश्मिका मंदाना इसमें महारानी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा फिल्म में हमें अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, संतोष जुवेकर, विनीत सिंह जैसी दमदार स्टारकास्ट देखने को मिल रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले फिल्म ‘छावा’ की हुई बंपर बुकिंग, 3 दिन में हुआ इतने करोड़ों का कलेक्शन