New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली संगीता मलिक (34) की भी मौत हुई है. इस हादसे में संगीता की सहेली पूनम की भी मौत हुई है. रविवार को संगीता का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
संगीता मूल रूप से भिवानी जिले के मुंढ़ाल गांव की रहने वाली थी. संगीता मलिक ने वर्ष 2015 में मोहित मलिक से लव मैरिज की थी और वह गोहाना के आंवली गांव में रह रही थी. संगीता एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत कर चुकी थी. उसने अपनी दो सहेलियों पूनम और सोमा के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रही थी. शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से संगीता और पूनम की मौके पर ही मौत हो गई.
संगीता और मोहित की प्रेम कहानी दिल्ली में पढ़ाई के दौरान शुरू हुई थी. दोनों ने 2013 में न्यू अशोक विहार स्थित डीपीएमआई कॉलेज से एमपीएचडब्ल्यू की पढ़ाई की थी. संगीता की मौत की खबर मिलते ही आंवली गांव में मातम छा गया है. परिजनों ने शुक्रवार को संगीता का अंतिम संस्कार कर दिया. इस मौके पर गांववासियों ने सरकार से पीड़ित परिवार की सहायता की मांग की.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana Nikay Chunav 2025: अनिल विज की नाराजगी के बाद BJP का बड़ा एक्शन, उम्मीदवारों की सूची में हुआ बदलाव