Haryana: हरियाणा के हिसार जिले के सुरेवाला चौक पर हिसार से लापता युवती के परिजनों के धरने व प्रदर्शन के दौरान गए मेयर पद के दावेदार एवं कांग्रेस नेता छत्रपाल सोनी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. प्रदर्शन के दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और वे प्रदर्शन छोड़कर अपनी गाड़ी की ओर चल पड़े. उन्हें तुरंत यहां के निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
कांग्रेस नेता छत्रपाल सोनी के निधन की खबर सुनते ही अस्पताल में अनेक कांग्रेसी एकत्रित हो गए. शुक्रवार देर सायं उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. गीता कॉलोनी निवासी सुनील कुमार की 16 वर्षीय बेटी 29 सितंबर से लापता है. परिवार के लोग उकलाना में कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना के समय लड़की के परिजन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने जा रहे थे. उकलाना में पुलिस लड़की के परिजनों को रोकने का प्रयास कर रही थी.
सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता छत्रपाल सोनी भी अन्य पार्टी नेताओं के साथ उकलाना पहुंच गए। जब पुलिस लड़की के परिजनों को आगे जाने से रोक रही थी तो तब कांग्रेस नेता लड़की के पिता के साथ आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान छत्रपाल सोनी के सीने में दर्द हुआ और वह गाड़ी में जाकर बैठ गए. लगभग 52 साल के छत्रपाल सोनी शुरू से ही कांग्रेस पार्टी में थे. उनके परिवार की राजगुरू मार्केट में कपड़े की दुकान है. छत्रपाल सोनी के दो बेटे हैं और दोनों ही शादीशुदा हैं. छत्रपाल सोनी के निधन पर कांग्रेस नेता बजरंग दास गर्ग सहित अन्य ने गहरा दुख प्रकट किया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी! बिजली परियोजनाओं के लिए केंद्र से मिले 6797 करोड़