Hisar: प्रयागराज से कुंभ स्नान कर वापिस लौट रहे दो दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया जहां गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दोनों दोस्तों में से एक युवक रमन हांसी के उमरा गांव का रहने वाला था और दूसरा मनजीत बवानीखेड़ा तहसील के गांव बलियाली का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार रमन व मनजीत अपने दोस्तों भिवानी के चांग गांव निवासी दीपक व मयंक के साथ कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे.
कुंभ स्नान करने के बाद चारों दोस्त अपनी टाटा नेक्शान में सवार होकर वापिस घर आ रहे थे कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सैफई के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उनकी गाड़ी सामने चल रही दूसरी गाड़ी में जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठे रमन व मनजीत गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के वक्त रमन गाड़ी चला रहा था.
हादसे के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उपचार के दौरान गुरुवार को दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया.इसके उपरांत पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए हैं. जानकारी के अनुसार चारों दोस्त भिवानी में फोन-पे में जॉब करते थे और रमन टीम लीडर के पद पर तैनात था. रमन इंसा अविवाहित था और सिरसा डेरे से जुड़ा हुआ था. वह कई बार रक्तदान कर चुका था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: 38th National Games 2025: उत्तराखंड को हराकर नेटबॉल (मिक्सिड) में हरियाणा ने जीता गोल्ड