कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले से ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने बंगाल सरकार की आपत्ति को खारिज कर दिया है. 16 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रैली होने वाली था, लेकिन बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देते हुए रैली की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके बाद RSS ने ममता सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट ने अपील दायर की थी. आज कलकत्ता हाई कर्ट ने सुनवाई के दौरान RSS को रैली करने की अनुमति दे दी है.
बता दें, इन दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख पश्चिम बंगाल दौरे पर है. बंगाल में मोहन भागवत संगठन को मजूबत करने के लिए लोगों से बातचीत कर रहे हैं. 16 फरवरी यानी रविवार को बर्धमान में RSS प्रमुख की रैली होनी है, लेकिन बंगाल प्रशासन के द्वारा इस सभा को करने की अनुमति नहीं दी जा रही था क्योंकि इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में लाउड स्पीकर की आवाज से बच्चों को पढ़ने में परेशानी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Surajkund Mela 2025: सूरजकुंड मेले में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही शिल्प कला