38th National Games 2025: उत्तराखंड के देहरादून में में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए सात पदक जीते हैं. इनमें 2 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल हैं. हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने गुरुवार को विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
उन्हाेंने कहा कि हरियाणा की बेहतरीन खेल नीति का खिलाड़ियों को खूब लाभ मिल रहा है. हमारे खिलाड़ी ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन, काॅमनवेल्थ व राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. हरियाणा खेलों का हब बन चुका है.
राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के जिम्नास्टों के उम्दा प्रदर्शन की खेल मंत्री ने सराहना की. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि राज्य सरकार के खेलों को दिए जा रहे प्रोत्साहन का भी परिणाम है.
खेल मंत्री ने बताया कि हरियाणा के योगेश्वर सिंह, सागर, जतिंदर, सारांश देव और साहिल यादव की टीम ने आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स (टीम इवेंट) में कांस्य पदक जीता है. इसी तरह से लाइफ अदलखा, ध्रुवी चौधरी, जान्हवी, वर्षा की टीम ने रिदमिक जिम्नास्टिक्स में कांस्य पदक जीते हैं. व्यक्तिगत मुकाबले में योगेश्वर सिंह ऑल अराउंड द्वितीय सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्ट के खिताब के साथ रजत पदक जीता है. उन्होंने फ्लोर एक्सरसाइज में रजत और साइड हॉर्स में कांस्य पदक जीते हैं. इसी प्रकार से लाइफ अदलखा ने हूप इवेंट में कांस्य पदक जीता है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Sonipat: राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा नेटबॉल मिक्सड टीम की फाइनल में एंट्री