Parliament Session 2025: केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में पेश की गई वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट में विपक्ष की आपत्तियों को शामिल नहीं किए जाने के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत पूरी रिपोर्ट को पेश किया गया है. केवल समिति और अध्यक्ष के बारे में की गई टिप्पणियों को अध्यक्ष ने अपने अधिकार का उपयोग कर हटाया है.
#WATCH दिल्ली: राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “…मैंने विपक्ष द्वारा उठाई गई चिंताओं की जांच की है। रिपोर्ट से कोई भी बात हटाई नहीं गई है। किस आधार पर ऐसा मुद्दा उठाया जा सकता है? विपक्ष के सदस्य अनावश्यक मुद्दा बना रहे हैं, जिसमें तथ्य नहीं है। आरोप झूठे हैं।… pic.twitter.com/Z8j6KSNWlK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
#WATCH | दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “…पिछले 6 महीनों में वक्फ बिल पर जो JPC गठित की गई उसने अच्छे से काम किया… आज राज्यसभा में इसे(वक्फ संशोधन बिल पर JPC की रिपोर्ट) पेश करते समय कुछ विपक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके असहमति नोट को हटाया… pic.twitter.com/io3Q0vM52Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
रिजिजू ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि आज वक्फ संशोधन विधेयक से संबंधित रिपोर्ट को दोनों सदनों में पेश किया जाना था. आज पहले इसे राज्यसभा में पेश किया गया. विपक्ष ने इस पर आपत्ति जताई कि इसमें उनकी आपत्तियों को शामिल नहीं किया गया है. विपक्ष का आरोप गलत है. उन्होंने राज्यसभा में भी इसकी जानकारी दी और बताया कि रिपोर्ट में सभी के पक्ष शामिल किए गए हैं. अगर समिति या अध्यक्ष के बारे में कोई आक्षेप लगाया जाता है तो अध्यक्ष के पास उसको हटाने का अधिकार है और उन्होंने इसका उपयोग करके कुछ टिप्पणियों को हटाया होगा. समिति के सदस्य उसपर भी अपील कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जेपीसी की रिपोर्ट राजग की रिपोर्ट नहीं है बल्कि यह संसद की रिपोर्ट है और इसे अवैध या असंवैधानिक बताना पूरी तरह से गलत है.
उल्लेखनीय है कि विपक्ष ने गुरुवार को राज्यसभा में पेश वक्फ संबंधी रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए हंगामा किया. विपक्ष का कहना है कि वक्फ विधेयक में कई विपक्षी सांसदों की आपत्ति संबंधी नोट को शामिल नहीं किया गया. यह विपक्ष की आवाज का सेंसरशिप है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया न्यू इनकम टैक्स बिल, आसान पॉइंट्स में समझें बदलाव