38th Surajkund Mela 2025: तू जो मिला…हो गया सब हासिल… गीत जैसे ही मुख्य चौपाल से शुरू किया पूरा मेला परिसर पापोन-पापोन के नाम से झूम उठा. विश्व विख्यात संगीतकार अंगाराग महंत, जिन्हें मुख्यत: उनके उपनाम पापोन के नाम से जाना जाता है, ने बुधवार की देर शाम 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला परिसर को अपने सुरों की ताल से संगीतमय बना दिया. सांस्कृतिक संध्या में विख्यात संगीतकार पापोन ने अपनी गायकी से बुधवार देर रात तक समां बांधे रखा. इस बीच उन्होंने दर्शकों को बताया कि वे अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय मेले में शो के लिए आमंत्रित किया गया. इसके लिए वे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा का धन्यवाद व्यक्त करते हैं.
Keeping the caption short because no words needed.@paponmusic was simply magic ! pic.twitter.com/ZxaRDcsmPy
— DIPRO Faridabad (@DIPRO_Faridabad) February 13, 2025
पापोन ने अपने संगीत से ऐसा रंग जमाया कि सभी दर्शक देर-रात तक झूमते रहे. संगीतकार पापोन और उनकी टीम ने …लग जा गले की फिर हंसी रात हो ना हो, अजीब दास्तां है ये…कहां शुरू कहां खत्म, तू बोले तो मैं बन जाऊं बुल्ले- शाह सरदाई, तेरा साथ है हाथों में हाथ है फूलों सा दिन मेरा खुशबू सी रात है, यह मोह-मोह के धागे तेरी उंगलियों से जा उलझे, एक अजनबी हसीना से… यूं मुलाकात हो गई और पहला नशा पहला खुमार… नया प्यार- है नया इंतजार जैसे एक से एक बेहतरीन गीतों से देर रात तक समां बांधे रखा. इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के एमडी डा.सुनील कुमार, जीएम आशुतोष राजन सहित अन्य अधिकारीगण व काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में कार्निवाल परेड का लुत्फ उठा रहे पर्यटक, देश-विदेश के कलाकार बिखेर रहे हैं रंग