Haryana Budget 2025: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से शुरू होगा. प्रदेश सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. हरियाणा में आमतौर पर बजट सत्र फरवरी माह के दूसरे व तीसरे सप्ताह में होता है. इस बार निकाय चुनावों के चलते प्रदेश में आचार संहिता लगी होने के कारण बजट सत्र के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है.
प्रदेश में दो व नौ मार्च को निकाय चुनावों के लिए वोटिंग होनी है और 12 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. ऐसे में सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए सात मार्च से बजट सत्र शुरू करने का फैसला किया है. सात मार्च को शुक्रवार है. बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। आठ व नौ मार्च को शनिवार व रविवार का अवकाश रहेगा. इसके बाद 10 मार्च से विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी. प्रदेश का बजट किस दिन पेश किया जाएगा. इसका फैसला बिजनेस सलाहकार समिति की बैठक में लिया जाएगा. राज्यपाल की स्वीकृति के बाद विधानसभा सचिवालय द्वारा सत्र की कार्यवाही को लेकर विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा. इस बीच विधानसभा सदस्यों के लिए 14 व 15 फरवरी को हरियाणा विधानसभा चंडीगढ़ में संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) के सहयोग से प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
विधानसभा के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष के सलाहकार राम नारायण यादव प्रारम्भिक टिप्पणियां देंगे. इसके बाद हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण स्वागत भाषण देंगे और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व विधानसभा सदस्य भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्राइड के कार्यकरण के बारे में वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का उद्घाटन भाषण और उनके नेतृत्व में भारत के संविधान की उद्देशिका का वाचन किया जाएगा. हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा धन्यवाद करेंगे. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया,केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री तथा विद्युत मंत्री मनोहर लाल विधायी प्रक्रियाओं में मंत्री की भूमिका पर वक्तव्य देंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: नहा-खाकर अनिल विज ने दिया 8 पन्नों का जवाब, कहा- और भी जवाब देने को तैयार