13 FEB THIS DAY: आज के दिन ही 1931 में आधिकारिक रूप से दिल्ली को ब्रिटिश भारत की राजधानी घोषित किया गया. इससे पहले, भारत की राजधानी कलकत्ता (अब कोलकाता) थी. आज ही के दिन 1879 में हैदराबाद (तत्कालीन हैदराबाद रियासत) में जन्मीं सरोजिनी नायडू एक महान स्वतंत्रता सेनानी, कवयित्री और राजनेता थीं. हर साल आज के दिन ही दुनियाभर में विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) मनाया जाता है. यह दिन रेडियो की अहमियत को दर्शाने और इसे बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.