अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास आज सुबह सात बजे बृह्मलीन हो गए. आचार्य सत्येंद्र दास ने 85 वर्ष की आयु में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) लखनऊ में अंतिम सांस ली. एसजीपीजीआई के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य सत्येंद्र दास के बृह्मलीन होने पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है.
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का आज लखनऊ के SGPGI में निधन हो गया। अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है।
उन्हें 3 फरवरी को SGPGI में भर्ती कराया गया था और स्ट्रोक आने के बाद वह न्यूरोलॉजी वार्ड HDU में थे। pic.twitter.com/aG56Ne73bs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
एसजीपीजीआई प्रवक्ता के अनुसार, उन्हें तीन फरवरी को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. स्ट्रोक के बाद वह न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में थे. एसजीपीजीआई से उनकी पार्थिव देह को अयोध्या ले जाया जाएगा. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने इसकी घोषणा की है.
सीएम योगी ने जताया दुख
परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 12, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “भगवान राम के परम भक्त और श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुखद और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Ravidas Jayanti 2025: संत रविदास जयंती आज, जानिए इस दिन को मनाने का खास महत्व