Haryana Politics: हरियाणा भाजपा नेता और परिवहन मंत्री अनिल विज (Anil Vij) आजकल अपने बदलते तेवर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में सीएम सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ किए गए बयानबाजी को लेकर भाजाप ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा था. जिसका विज ने आज (12 फरवरी) को जवाब दे दिया है. बताया जा रहा है अनिल विज द्वारा भेजा गया जवाब कुल 8 पन्नों का है.
#WATCH | Ambala | On BJP’s show cause notice to him, Haryana minister Anil Vij says, “I was in Bengaluru for the last 3 days. I returned here last night. I went to my home, where I took a bath and had my meal. Later, I wrote my reply (to the show cause notice). Today, I have sent… pic.twitter.com/vRGUlhrGAD
— ANI (@ANI) February 12, 2025
अनिल विज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं 3 दिन के तक बेंगलुरु में था, कल घर पहुंचा, नहाया और खाना खाया उसके बाद ही मैंने नोटिस का जवाब दिया. मेरे पास नोटिस का जवाब देने का तीन दिन समय था, लेकिन मैंने समय से पहले अपना जवाब दे दिया है. आगे उ्नहोंने बताया कि मैंने चिट्ठी में यह भी लिखा है कि अगर किसी और बात का जवाब चाहिए, तो मैं वो भी देने के लिए तैयार हूं.
जानें पूरा मामला
बता दें, कुछ दिनों पहले अनिल विज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सीएम सैनी के खास दोस्त के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं को निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा के साथ देखा गया था. साल 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में अंबाला कैंट विधानसभा से अनिल विज के खिलाफ चुनाव लड़ा था. अनिल विज ने चित्रा सारवार को विधानसभा चुनाव में हराकर सातवीं बार विधायक बने थे.
अनिल विज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि आशीष तयाल जो खुद को नायब सिंह का दोस्त बताते हैं. उनकी कई तस्वीरों में सीएम मौजूद है. आशीष तयाल के कार्यकर्ता जो विधानसभा चुनाव के दौरान नजर आ रहे थे, वहीं कार्यकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा के साथ मौजूद थे. उन्होंने पूछा कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है? आज भी आशीष तयाल सीएम सैनी के दोस्त हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana: सूरजकुंड मेले में प्राकृतिक खूबसूरती की मिसाल पेश कर रहा है मध्य प्रदेश पवेलियन