केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को लिम्फैटिक फाइलेरियासिस उन्मूलन के लिए वार्षिक राष्ट्रव्यापी मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) अभियान शुरू किया.
#WATCH | केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज 13 राज्यों में लिम्फैटिक फाइलेरियासिस के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय जन औषधि प्रशासन (MDA) दौर का शुभारंभ किया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य लाखों लोगों को इस दुर्बल… pic.twitter.com/OrSMYsG87Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2025
केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और 13 लिम्फैटिक फाइलेरियासिस (एलएफ) स्थानिक राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लिम्फैटिक फाइलेरियासिस उन्मूलन के लिए वार्षिक राष्ट्रव्यापी मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान शुरू किया.
निर्माण भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से राज्य स्तर पर अभियान की निगरानी करने और चिन्हित जिला स्तरों पर राजनीतिक और प्रशासनिक नेतृत्व करने का आग्रह किया. स्वास्थ्य मंत्री ने संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया, अभियान गतिविधियों का समर्थन करने के लिए अन्य मंत्रालयों और विभागों को भी शामिल किया जा सकता है. नड्डा ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से निर्वाचित प्रतिनिधियों, विशेष रूप से विधान सभाओं और परिषदों के सदस्यों, साथ ही पंचायती राज संस्थानों को शामिल करने और एमडीए गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए समुदायों को संगठित करने में मदद करने के लिए उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को जनांदोलन बनाने की आवश्यकता है. फाइलेरिया के जड़ से उन्मूलन के लिए सभी को प्रयास करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस दिशा में ओडिशा और उत्तरप्रदेश ने अच्छा काम किया है, बाकी राज्यों को भी त्वरित गति से काम करने की जरूरत है.
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी राज्यों को अभियान, उसके उद्देश्यों, प्रमुख रणनीतिक गतिविधियों और एमडीए कार्यक्रम के साथ उच्च कवरेज और अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही गई. यह अभियान 13 राज्यों के 111 स्थानिक जिलों को कवर करता है, जहां घर-घर जाकर फाइलेरिया रोकथाम दवाएं दी जाएगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पे चर्चा’ में हरियाणा के दो छात्र हुए शामिल, पूछे ये प्रश्न