Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के 10 जिलों में नई आईएमटी स्थापित की जाएगी. हरियाणा में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए सरकार तीव्र गति से काम कर रही है. प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है, जिसमें प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म किया गया है.
मुख्यमंत्री गुरुग्राम में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में शनिवार की रात भारत ग्लोबल इंडस्ट्रीज फोरम (BGIF) द्वारा भारत को मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में सहकारिता और विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सडक़ परियोजनाओं के विस्तार से आज विभिन्न क्षेत्रों के निवेशक निरन्तर सरकार के संपर्क में है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में स्वीकृतियां प्रदान करने के लिए सिंगल रूफ क्लीयरेंस सिस्टम लागू किया गया है, जिसमें समयबद्धता के साथ निवेशकों को 150 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं. प्रदेश में लोगों के जीवन को सरल व सुगम करना हमारी प्राथमिकता है.
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निरंतर जारी औद्योगिक क्रांति में विशुद्ध भारतीयों की उपलब्धि पर कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है. इस बात का प्रमाण भी है कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों के साथ की जा रही प्री-बजट बैठकों का उल्लेख करते हुए कहा कि हरियाणा के बजट में कृषि से लेकर उद्योग व अन्य क्षेत्रों का प्रमुखता से ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस क्रम में वे स्वयं अलग अलग जिलों में जाकर बैठकें कर रहे हैं.
सरकार-उद्यमियों के मध्य सेतु का काम करे बीजीआईएफ: डॉ. अरविंद शर्मा
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए भारत ग्लोबल इंडस्ट्रीज फोरम को सेतु की भूमिका निभानी होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो सोचते हैं, उसे करके दिखाते हैं. हरियाणा में इसी विचार पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे बढ़ रहे हैं.
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नवाचार, सुधार और प्रदर्शन के साथ जो दिशा हमें दिखाई है, हमें उस पर गम्भीरता से आगे बढऩा होगा. आज सडक़, रेल का जुड़ाव इतना बेहतरीन हुआ है, जो दर्शाता है कि देश बदल रहा है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, अखिल भारतीय सह-संगठक सतीश कुमार, बीजीआईएफ के चैयरमेन एवं सोनालिका ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ. अमृत सागर मित्तल, वाईस चेयरमैन एवं एसएलआर मेटालिक्स के एमडी राजकुमार गोयल भी मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस ने निकाय चुनाव लड़ने वालो से मांगें आवेदन, इस तारीख तक भरें फॉर्म