Delhi Election Results 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार करते हुए एक बेहतर विपक्ष की भूमिका निभाने की बात कही है. आज हुई मतगणना के नतीजे स्पष्ट होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर यह बातें कहीं.
#WATCH आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया… pic.twitter.com/WOq5p0YvLh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक वीडियो संदेश में दिल्ली के चुनाव परिणाम पर कहा कि वे लोगों के फैसले को विनम्रतापूर्वक एवं सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं. जनता का फैसला सर्वोपरि है. वे भारतीय जनता पार्टी को बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेंगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिल्ली में शानदार चुनाव लड़ने के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनता के सुख-दुख में भागीदार बनेंगे. हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए, हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं जिसके लिए जनता की सेवा की जा सके.
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से बाहर हो गई है. स्वयं केजरीवाल भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से हार गए हैं. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराकर जीत गई हैं. आतिशी ने कालकाजी के लोगों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं. हम भाजपा और उनके तानाशाही के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सुशासन और विकास की हुई जीत, BJP को ऐतिहासिक जीत के लिए PM ने दी बधाई