Delhi Politics: प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने डेढ़ दशक पहले नई पार्टी AAP पर भरोसा किया था. दिल्ली में शराब की दुकानें बढ़ाने पर दिल्ली के लोग AAP से नाराज हो गए. इससे दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि खराब हुई. AAP का खराब प्रदर्शन इसी का नतीजा है.
उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती है. यह बात अरविंद केजरीवाल की समझ में नहीं आई. इस कारण से वो गलत रास्ते पर गया. अन्ना हजारे ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि बुरे काम करने वालों को जनता सबक सिखाएगी. केजरीवाल की जीत या हार का पता चुनाव नतीजों के बाद चलेगा. नतीजे बताएंगे कि क्या सही है और क्या गलत. उल्लेखनीय है कि अन्ना आंदोलन के समय ही केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने कुछ लोगों के साथ मिलकर AAP की स्थापना की थी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Delhi Election Results 2025: दिल्ली में मतगणना शुरु, रूझानों में BJP सरकार के आसार